विश्व मच्छर दिवस पर हिंडालको महान ने बाघडीह में लगाई मलेरिया जागरूकता चौपाल


300 ग्रामीणों को दी गई निःशुल्क मच्छरदानी

सिगरौली।भारत समेत दुनिया के अधिकांश देश मच्छर के प्रकोप और उससे होने वाली बीमारियों से जूझ रहे हैं। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जीका और यह एलो फीवर जैसी अनेकों बीमारियां हैं जो मच्छर के काटने से फैलती हैं। मच्छरों से बचाव ही इन बीमारियों से बचने का एक मात्र उपाय है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार,ये मच्छर हर साल करीब 7 से 10 लाख लोगों को बीमारी फैला कर मारते हैं। इन मौतों में सबसे ज्यादा मौत मलेरिया से होती है, मलेरिया से मरने वालों की दर 90% तक है। मच्छर के कारण एक फाइलेरिया रोग भी होता है,जो कि एक गंभीर रोग है और दुनिया भर में विकलांगता की वजह बनता है।बरसात में मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी में मार्गदर्शन में हिंडालको महान ने विश्व मच्छर दिवस पर ग्राम बाघाडीह में मलेरिया जागरूकता ग्राम चौपाल का आयोजन किया,जिसमे हिंडालको महान के राख प्रबंधन प्रमुख अंजेश कुमार व ई.एंड आई.विभाग से सह प्रबंधक अभियंता स्वाती शर्मा ने ग्राम चौपाल में आये हुये ग्रामीणों को मलेरिया के घातक प्रभावो से अवगत कराया।कार्यक्रम का संचालन करते हुये सी.एस.आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय ने अपने विचार रखते हुये कहा कि दरअसल,20 अगस्त 1897 को ब्रिटिश डॉक्टर सर रोनाल्ड रॉस ने मादा एनाफिलीज मच्छर की खोज की थी,जो मलेरिया का कारण है। यही वजह है कि इस दिन को विश्व मच्छर दिवस के रूप में याद किया जाता है। एनाफिलीज वही मच्छर है जो मलेरिया को फैलाकर लोगों की जान लेते हैं। जैसा कि हम जानते हैं एनाफिलीज मच्छर से मलेरिया नहीं होता है बल्कि यह परजीवी का काम करते हैं। इस मच्छर की खोज होने के बाद ही मलेरिया से निपटने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा और अधिक सार्थक प्रयास किए गए ,ग्राम चौपाल के मुख्य अतिथि अंजेश गुप्ता ने कहा की मलेरिया को सामान्य बीमारी न समझा जाय इस मच्छर के वजह से हर साल 7 लाख से ज्यादा लोगो की जान चली जाती है,मलेरिया के लक्षण होने पर अपने खून की जांच अवश्य कराये और दी गई दवाये की पूरी डोज चिकित्सक के निर्देशानुसार पूरा खाये,कुछ लोग ऐसे समय मे खाने स्वाद न आने के कारण भोजन करना छोड़ देते हैं जो गलत है, साथ ही हिंडालको महान द्वारा सामाजिक कार्यो में इसी तरह से आगे मदद करता रहेगा,वही कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुये स्वाती शर्मा ने कहा कि मलेरिया,चिकनगुनिया का मौसम है इसके लिए जरूरी है कि घर के आस पास सफाई रखी जाय,कहीं पानी इक्कट्ठा न होने दे इससे मच्छर पनपते हैं,पूरी बाह के कपड़े पहने,आज हम आपके लिये जो मच्छरदानी लाये हैं जिसका प्रयोग हर किसी को करना है,मच्छर से बचना है तो मच्छरदानी ही सबसे बेहतर उपाय है,वही कार्यक्रम में शामिल बाघाडीह के पूर्व सरपंच अजीत द्विवेदी व बर्तमान सरपंच राज कुमारी बियार ने ग्राम चौपाल लगाने व निःशुल्क मच्छरदानी वितरण करने के लिये धन्यवाद व आभार ब्यक्त किया,कार्यक्रम के अंत मे 300 ग्रामीणों को मच्छरदानी वितरित की गयी ।कार्यक्रम का सफल संचालन में हिंडालको महान के सी.एस. आर.टीम से अरविंद बैश्य का योगदान रहा।

Translate »