आज़ादी के अमृत महोत्सव में हिंडालको महान के 102 रक्तवीरो ने किया रक्तदान

सिगरौली।आज़ादी के अमृत महोत्सव में हिंडालको महान के 102 रक्तवीरो ने किया रक्तदान
आजादी के अमृत महोत्सव में जहाँ सारा देश तिरंगा यात्रा निकालकर व घरों में तिरंगे झंडे लगाकर जश्ने आजादी का जोश लिये आनंद ले रहे हैं । वही हिंडालको महान के कर्मचारी और अधिकारियों ने रक्तदान करके लोगों का जीवन बचाने के लिये स्वेच्छिक रक्दान कर आज़ादी को अपने ही ढंग से मना रहे हैं।हिंडालको महान में वैसे भी साल में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन होता है,लेकिन इस बार आज़ादी के जश्न को और भी खास बना दिया जो जीवन को बचाने के लिये जरूरत मंदो को काम आयेगा।हिंडालको महान हॉस्पिटल में आयोजित स्वेच्छिक रक्दान शिविर का कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ ने फीता काटकर इस शिविर का उदघाटन किया,वही मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी ने भी इस पुनीत कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई,वही रक्तदाताओं में ऑपरेशन हेड आर.पी.सिंह स्वयं रक्तदान कर लोगो को प्रोत्साहित किया,वही रक्दान करने में लड़कियां भी किसी से कम नही दिखी,वो भी रक्तदान करने खुद को नहीं रोक पाई और स्वेच्छिक रक्दान कर लोगों के लिये मिशाल बनी, कार्यक्रम में कंपनी के शीर्ष प्रबंधको में स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार,वित्त प्रमुख सुशान्त नायक व सी.पी.पी.हेड चन्द्र शेखर सिंह उपस्थित होकर उनके द्वारा रक्तवीरो का उत्साह वर्धन कर उनको रक्क्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।वही रेड क्रॉस सोसाइटी सिंगरौली के प्रबंध समिति की ओर से डॉ आर.डी.द्विवेदी व उनके
ब्लड सेंटर स्टाफ व टेक्नीशियन का शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया।रक्तदान शिविर का सफल आयोजन,कंपनी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशेष शरण के नेतृत्व व डॉक्टर दीप्ति शरन,डॉक्टर अमित,डॉक्टर मुदित,डॉक्टर, तारिणी व मेडिकल स्टाफ के पर्यवेक्षण में सफल हुआ।

Translate »