रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के बकरिहवाँ स्थित संघर्ष फ्रेंड्स क्लब ग्राउंड में मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने पूजापाठ कर बिधिबिधान से कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर म्योरपुर, बभनी, बभनडिहा, बीजपुर क्षेत्र के सौकड़ों गाँवों से हजारों आदिवासी समुदाय के लोग ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्य के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में दूर दूर से आए आदिवासी कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक करमा नृत्य, शैला नृत्य, गीत और अन्य परम्परागत नृत्य से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को तिलक लगा कर अतिथियों का स्वागत आदिवासी मंच बकरिहवा ने बढ़चढ़ कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 दिसम्बर 1994 को निर्णय लिया था कि 9 अगस्त को प्रत्येक वर्ष आदिवासी समाज के लोगों द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के रूप में एक पर्व की भांति यह दिवस मनाया जाएगा। इस दिन आदिवासी समाज अपने आवादी के अधिकारों और हक हुक़ूक़ को बरकरार रखने के लिए यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष धूम धाम से मनाता आ रहा है। कार्यक्रम के अंत मे सैकड़ों बाइक और अन्य वाहनों से एक विशाल रैली के रूप में चपकी, बभनी,किरबिल, रासपहडी होते हुए म्योरपुर पहुचा जहाँ कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ।इस अवसर पर डॉ रामप्रसाद गोड़, श्यामविहारी, डॉ सन्तोष सिंह आयाम, अर्जुन सिंह आयाम, जिला पंचायत सदस्य जरहा रामविचार सिंह गोड़, म्योरपुर सुषमा सिंह ,डॉ राजनायन सिंह गोड़,अभय सिंह मरकाम, रामकिसुन सिंह गोड़, इंद्रावती सिंह, मुन्नी देवी सहित भारी संख्या में लोग उपस्तिथित थे।