
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के जरहा की पवित्र भूमि अजीरेश्वर धाम परिसर में अब प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के सुअवसर पर बृहद मेले का आयोजन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के न्यास करता राजेन्द्र सिंह बघेल ने सावन मास के अंतिम सोमवार को अजीरेश्वर धाम में जलाभिषेख के बाद मंच से घोषणा कर सभी को विधिवत जानकारी दी। बताया जाता है कि आगामी भाँदो मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी को दिन में बृहद मेले का आयोजन और रात में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पूजापाठ तथा भजन कीर्तन भंडारा आदि कार्यक्रम सम्पन्न होगा। बताते चलें कि लम्बे अर्से से यहाँ महाशिवरात्रि के अवसर पर भब्य मेले का आयोजन होता आया है इस दिन छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बिभिन्न स्थानों से श्रद्धालु भक्त बाबा को जल चढा कर अंतरात्मा से मन की मुराद मांगते हैं। मेले की प्रसिद्ध मिष्ठान गुड़िया जलेबी के अलावा हर प्रकार के खिलौने झूला और व्यंजन से मेले में चारचांद लग जाता है। अब यहाँ नई ब्यवस्था के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी मेले के आयोजन से ब्यवसाइयों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा वही पर्यटन की दृष्टि से अजीर नदी का किनारा शानदार स्थान हो जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal