बंशीधर नगर में राजा पहाड़ी पर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में सैकड़ों कांवरिया करेंगे जलाभिषेक

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज~सोनभद्र। उत्तर प्रदेश व झारखंड को बांटने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित भारती इंटरमीडिएट के खेल मैदान से सट्टा चेक डेम पर आज इलाके के दर्जनों ग्रामीणों का जत्था कलश में जल भरकर झारखंड राज्य के गढ़वा जिला अंतर्गत बंशीधर नगर में राजा पहाड़ी पर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए बाबा डीहवार की जय, राम भगवान की जय, सूर्य भगवान की जय, बजरंगबली की जय, हर हर महादेव के नारों व डीजे की धुन के साथ निकल पड़े।
पूर्व की भांति इलाके के दर्जनों गांव से ग्रामीणों का जत्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष जल उठा कर राजा पहाड़ी पर स्थित

भोलेनाथ पर जल चढ़ाने की परंपराओं का निर्वहन करते हुए पंडित राजू रंजन तिवारी के अगुवाई अपराह्न लगभग 11:00 बजे भारती इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान से सट्टा निरंतर बहने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर बना चेक डेम पर वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात कलश में जल भर कर बाबा विश्वनाथ की जय, बाबा बैजनाथ की जय, डीहवार बाबा की जय, हर हर महादेव के नारों के साथ डीजे की धुन पर नाचते गाते मंदिरों में दर्शन पूजन के पश्चात झारखंड बॉर्डर को पार किया। पंडित राजू रंजन तिवारी ने बताया कि बीते 2 वर्षों से लगातार कोरोना काल में पूजन अर्चन व एक साथ जाने, रहने की व्यवस्थाओं को बन्द कर दिया गया था इस वर्ष कोरोना महामारी के नियंत्रण के पश्चात देवी, देवताओं का दर्शन पूजन प्रारंभ हुआ है जिसके कड़ी में आज विंढमगंज सततवाहिनी नदी से जल भर कर बोल बम का नारा के साथ बार्डर से लगभग 11 किलोमीटर दूर झारखंड राज्य के गढ़वा जिला बंशीधर नगर में राजा पहाड़ी पर स्थित महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए ग्रामीणों का जत्था निकल पड़ा है और दर्शन, पूजन, जलाभिषेक करने के पश्चात बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है के साथ वापस चले आएंगे । इस दौरान चंद्रप्रकाश केसरी, प्रवेश कुमार ,रमेश कुमार, विजय कुमार सूरज कुमार , सुरेंद्र कुमार, राजाराम गुप्ता, विमला देवी कमला देवी सीता देवी संध्या देवी, प्रमिला देवी, दिलवासी देवी रीना कुमारी, पिंकी कुमारी, सविता कुमारी उत्तम कुमारी प्रियंका कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीणों का जत्था मौजूद था।

Translate »