नागपंचमी पर शिवालयों में पूजे गए नागदेवता, हुआ दंगल

सत्यदेव पांडेय

चोपन,(सोनभद्र)। स्थानीय नगर पंचायत एवं आसपास के ग्रामीण शिवालयों में नागपंचमी मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिरों व घरों में पूजा करते नजर आए। महिलाओं ने घरों की दीवारों पर गोबर से नागदेव की आकृति उकेरकर अपने परिवार की रक्षा का आशीर्वाद मांगा। शिव मंदिरों मेंं सुबह से भक्तों की भीड़ देखने को मिली। भक्त भगवान शिव की वैदिक विधि विधान से पूजा के बाद नागदेवता को दूध, लाई व शक्कर अर्पित करते नजर आए। बताते हैं कि इस दिन पूजन करने के महादेव के साथ ही अन्य

देवी-देवताओं को प्रसन्न किया जा सकता है। गौरव नगर स्थित शिव मंदिर, गढ़ईडीह नर्मदेश्वर मंदिर,शोनेश्वर महादेव मंदिर समेत नगर के अनेक शिव मंदिरों में पूजन करने के लिए श्रद्धालु उमड़े। वही नागपंचमी पर हर साल की तरह इस साल भी मंगलवार को बैरियर स्थित रामलीला मैदान परिसर में दंगल का आयोजन किया गया। आस पास के क्षेत्र समेत नगर के पहलवानों ने दांव-पेंच दिखाते हुए जोर-आजमाइश की। इस मौके पर दंगल के अध्यक्ष मुन्ना लाल गुप्ता, रामनरेश चौधरी,अशोक गुप्ता, बिहारी लाल,सभासद प्रतिनिधि बाबूलाल,गोपाल, अर्जुन सोनकर इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »