शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान मे मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी । बभनी विकास खंड के अंतर्गत स्थित दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कालेज बभनी के परिसर में आजादी का 75 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सोमवार को दक्षिणांचल इण्टर कालेज बभनी में आजादी के 75 वें वर्ष पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ,दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज के प्रबंधक ऋषिकेश पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप मे सामिल रहे। कार्यक्रम का शुरूआत में मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत एंव अन्य सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी संदीप कुमार सिंह राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में जोश व उमंग बढ़ा दिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन अमृत महोत्सव कार्यक्रम देश भर मे चलाया जा रहा है। दुबे जी ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य है और मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव संकल्पित रहे।इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रभारी ब्लाक अध्यक्ष शिव कुमार,संरक्षक विनो कुमार ,राजकुमार ,अनिल गुप्ता, सुर्यकांत दुबे ,शिक्षा मित्र संघ प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद ,भाजपा कार्यकर्ता लालाकेश केश, सुर्यकांत जायसवाल,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »