IGRS शिकायत पर भड़के वन दरोगा, पत्रकार को देख लेने की धमकी

जगदीश/गुड्डू तिवारी

डाला-सोनभद्र- IGRS की शिकायत पर डाला वन रेंज के दरोगा भड़क गए। बोले हम जांच अपना पेट्रोल खर्च करके नही करेंगे। और अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। आपको बताते चलें कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 18 जुलाई को कोटा ग्राम पंचायत स्थित बरसौना टोला में हो रहे सीसी सड़क

निर्माण में कनहर नदी से बोरिया से बालू निकालने की सूचना पर प्रार्थी द्वारा IGRS पर शिकायत किया गया था। जिसकी जांच में 24 जुलाई को मौके पर पहुंच वन दरोगा भड़क गए। और नदी में जहां से बालू का ढुलान हो रहे थे बारिश से निशान मिटते ही प्रमाण मांगने लगे। इस बाबत प्रार्थी ने बताया कि नदी में आप जांच कर रिपोर्ट लगाएं । निशान बारिश से मिट गया हैं । इस बात कर वन दरोगा आगबबूला हो गए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बोके की जाकर मुख्य मंत्री जी

को शिकायत कर देना मेरा कुछ नही हो सकता । जिसकी रिकॉर्डिंग प्रार्थी के पास मौजूद हैं । जहां एक तरह मुख्यमंत्री महोदय बताते है कि कोई पत्रकारों से बदसलूकी नही करेगा वही वन दरोगा मुख्यमंत्री की बातों को धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिसकी शिकायत प्रार्थी द्वारा श्रीमान जिलाधिकारी महोदय और श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से किया जा चुका हैं ।

Translate »