रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय क्षेत्र के बिभिन्न ग्राम पंचायतों से कांवड़ियों का भारी जत्था दो बसों से शुक्रवार को बाबाधाम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान सौकड़ों महिलाओं ,पुरुषों ने सबसे पहले बेड़िया हनुमान मंदिर और दूधइया माता के मंदिर में पूजन अर्चन कर हरहर बम बम बोल बम के उद्घोष के साथ दर्शन पूजन और बाबा को जल चढ़ाने के लिए संकल्प लिया। सीताराम शर्मा, आनन्द सिंह , प्रकाश चंद अग्रहरि ,चंदन गुप्ता, संजय यादव , रामधन अग्रवाल
, रामबृक्ष यादव , अर्जुन , फक्कड़ सिंह , रामखेलावन पनिका, आनन्द गुप्ता, बलिराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में दो रिजर्व बसों से प्रस्थान किया। बाबा के भक्तों का जत्था सबसे पहले सुल्तानगंज पहुँच कर उत्तर वाहिनी गंगा से जल उठा कर पैदल चलते हुए बाबाधाम देवघर नगरी पहुँचेगा। इस दौरान बाजार के शुभचिंतक भक्त और परिजन भक्तों को रवाना करने के लिए मंदिर तक बाजे गाजे से पहुँचे थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal