साप्ताहिक बाजारों में गंदगी का अंबार बरसात में बीमारी फैलने की आशंका

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर( सोनभद्र) थाना क्षेत्र अंतर्गत बिभिन्न ग्रामीण स्थानों पर लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है।आवाद रहवासियों का आरोप है कि साफ सफाई नहीं हुई तो बारिश के मौसम में सड़ांध से गम्भीर बीमारी फैलने की आसंका है। जानकारी के अनुसार बीजपुर , जरहा, घोड़ाडॉडं, बकरिहवाँ, चेतवा, पिंडारी ठुनठुनिया पहाड़ी, महुली, रजमिलान सहित अनेक स्थानों पर साप्ताहिक बाजार लगाए जाते है। बाजार में जूता, चप्पल, प्लास्टिक ,कागज , चाट के पत्तल दोना सहित अनेक फालतू रद्दी समान ब्यवसाई ऐसे ही छोड़ कर चले जाते हैं। इतना ही नही साग सब्जी और मुर्गा अंडा बेचने वाले पंख और छिलका मौके पर ही बिखेर कर गंदगी फैलाने में महारत हासिल किए पड़े हैं। लोगों का आरोप है कि गाँव के लोग जब इनका बिरोध करते है तो फड़ ब्यवसाई मारपीट पर आमादा रहते हैं। बताया जाता है कि लगने वाले साप्ताहिक बाजार के सुबह इन बाजारों की साफसाफ आवारा कुत्ते तथा जानवर करते हैं और इसी दौरान इनके हमले में कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। सम्भ्रांत लोगों ने सम्बन्धित बिभाग के जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए समाधान और सफाई की माँग की है।

Translate »