निपुण भारत मिशन के अंतर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या ने की मासिक बैठक

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज सोनभद्र । निपुण भारत मिशन के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक उन्मुखीकरण मासिक बैठक का आयोजन निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आज न्याय पंचायत बुटवेढवा के कम्पोजिट विद्यालय विंढमगंज पर खंड शिक्षा अधिकारी दुद्धी महेंद्र मौर्या के नेतृत्व में समस्त प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों की मासिक बैठक ली गई सर्वप्रथम मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण किया गया इसके बाद विद्यालय के बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया निपुण भारत मिशन के अंतर्गत निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले कुछ बच्चों आदित्य, आनंद, प्रिंस ,कोमल, स्नेहा ,एवं कार्तिक को कॉपी कलम देकर पुरस्कृत किया गया। खण्ड क्षिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्या द्वारा शिक्षक उन्मुखीकरण मासिक बैठक में कहा गया कि निपुण भारत मिशन बेहतर समझ और संख्यात्मक ज्ञान के साथ-साथ पढाई में प्रवीणता के लिए राष्ट्रीय पहल है!

इसका उद्देश्य 3 से 9 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों की सीखने की आवश्यकताओं को पूरा करना है! इसके लिए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम चलाया जा रहा है !

जहां बच्चे गतिविधि आधारित शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं!
इस अवसर पर दुद्धी विकास खण्ड के समस्त ए आर पी श्रवण कुमार, अखिलेश कुमार ,संतोष सिंह ,मनोज जायसवाल, एवं ऋषि नारायण यादव ने विचार व्यक्त किये! कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजकमल द्वारा किया उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों को बाल बाटिका से कक्षा तीन तक के बच्चों को 2025 -26 तक निपुण लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने हैं ! जिसकी आज बैठक का शुरुआत की गई है! इस अवसर पर अवसर पर सलैयाडीह, मुडीसेमर, धरती डोलवा, एवं बुटवेढवा के समस्त प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे!

Translate »