पत्रकार चंद्रमणि शुक्ल के निधन पर ऑल प्रेस एंड राइटर एसोसिएशन ने जताया शोक

शिक्षा और पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति: राकेश शरण मिश्र

सोंनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। शिक्षक और पत्रकार जगत नारायण इंटर कालेज मूर्धवा रेनुकूट के संस्थापक व मीडिया फोरम ऑफ इंडिया(न्यास)के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र मणि शुक्ल जी के आकस्मिक निधन पर आल प्रेस एंड राईटर्स एसोसिएशन ने नगर स्थित कार्यालय चौहान कटरा पर एक शोक सभा कर उन्हें अपनी भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धाजंली अर्पित की। शोक सभा की अध्यक्षता कर रहे अपवा के राष्ट्रीय सचिव राकेश शरण मिश्र ने कहा कि शुक्ल जी एक बेमिसाल इंसान थे।उनका इस प्रकार अचानक चले जाना शिक्षा और

पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है जिसे कभी पूरा नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि शुक्ल जी एक बेहतरीन शिक्षक होने के साथ साथ एक कुशल पत्रकार भी थे। शिक्षा और पत्रकारिता के लिए उनका जीवन समर्पित था। किसी के भी सुख दुःख में वो तन मन धन से सदैव खड़े रहते थे।शोषित पीड़ित और मजलुमो की सेवा के लिए वे सदैव आगे रहते थे। शिक्षा और पत्रकारिता में अद्धभुत समन्वय बनाकर पत्रकारो के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। मैंने ना केवल एक पत्रकार,एक शिक्षक खोया बल्कि एक सच्चा समाज सेवी खो दिया। सभा के अंत मे सभा में उपस्थित लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति व शोकाकुल परिजन को इस अपार दुःख को सहन करने की ताकत व धैर्य प्रदान करने के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई।

Translate »