पत्रकार संगठनों ने घटना पर जताया रोष
सोनभद्र। मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास व आईएफडब्लूजे एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति से जुड़े प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण आकस्मिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के निर्देश पर सम्पन्न हुई जिसमें हमले में घायल दोनों पत्रकारों के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगलकामना करते हुए घटना की पुरजोर निंदा की गई। इस दौरान मिडिया फोरम जिलाध्यक्ष ने कहा कि कलमकारों पर हमले के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार नही किया गया तो पत्रकार संगठन आंदोलन के लिए विवश होंगे। रायपुर थाने से महज एक किमी दूरी पर हुई इस घटना से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। पत्रकारों ने कहा कि यह स्थानीय पुलिस की नाकामी का नतीजा है जिससे यह घटना घटित हुई साथ ही साथ एक स्वर से सभी ने रायपुर थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। बैठक में मुख्य रूप से मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के जिला अध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, महामंत्री पंकज देव पांडेय, राजेश द्विवेदी, मोहम्मद सलीम हुसैन, प्रभात सिंह चंदेल, राजकुमार सिंह, संजय सिंह, रमेश कुशवाहा, इमरान बख्शी, राकेश शरण मिश्र, ज्ञानदास कनौजिया, संजीव श्रीवास्तव में दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal