केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान उत्तर प्रदेश के चेयरमैन बने संजय सिंह

संजय सिंह को केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन बनाए जाने से लोगों में उत्साह

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता) । लखनऊ 13 जुलाई केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के चेयरमैन गोपाल राय ने सोनभद्र निवासी समाजसेवी संजय सिंह को संस्थान का स्टेट चेयरमैन नियुक्त किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्थान आपसे अपेक्षा करता है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण के अनुरूप भारत की जन शक्ति को लामबंद करते हुए आप अपना बहुमूल्य योगदान करते रहेंगे समाज में पीड़ित असहाय असहाय लोगों की मदद आपके द्वारा होता रहेगा।

संस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ जो भी व्यक्ति या अधिकारी किसी भी दुर्बल असहाय के साथ अन्याय करेगा तो संस्था उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रयास करेगी। चेयरमैन बनने के बाद उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री संजीव गौड़ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक भर्ती बोर्ड राजकुमार विश्वकर्मा प्रदेश के गृह सचिव बीडी पाल्सन पत्रकार शहरयार खान, विकास दुबे, शैलेंद्र मौर्य, सुनील पांडेय, पंडित प्रिंस, रचना गौतम, शबनम, मिर्जा जाफर, नकवी हुसैन आदि लोगों ने बधाई दिया और विश्वास दिलाया कि आपके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने के लिए संस्थान वचनबद्ध रहेगा। संजय सिंह प्रधान को केन्द्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के यूपी चेयरमैन बनाये जाने पर लोगों ने बधाई दी।

Translate »