सोनभद्र।पतंजलि योग परिवार सोनभद्र के तत्वाधान में नियमित योग कक्षा सोनभद्र बार सभागार सोनभद्र मे सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक जी की अध्यक्षता में आज 13जुलाई 2022 को प्रातः 5:00 से 6:00 के बीच दीप प्रज्वलन के साथ गुरु पूर्णिमा का पर्व त्योहार के रूप में मनाया गया। उपस्थित पतंजलि परिवार के पदाधिकारी, योग शिक्षक, योग साधको द्वारा गुरु की महिमा पर प्रकाश डाला गया तथा गुरु के प्रति समर्पण भाव से गुरु दक्षिणा भी चढ़ाई गई,
पतंजलि योग परिवार के प्रमुख योग गुरु ओम प्रकाश जी यादव व सुनील कुमार श्रीवास्तव जी को पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक ,पतंजलि योग समिति नगर संरक्षक मिठाई लाल सोनी, भारत स्वाभिमान नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी , भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे जी द्वारा उपहार भेंट किया गया,
गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए वरिष्ठ योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव जी द्वारा बताया गया कि गुरु वही सच्चा होता है जो अपने शिष्य को खिलाने के साथ-साथ कमाने की कला भी बतलाता है,
वरिष्ठ योग शिक्षक ओम प्रकाश जी द्वारा गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि पिता सृष्टि की रचना करता है इसलिए प्रथम गुरु पिता को ही माना गया है,
मुख्यालय पर योग के प्रत्येक कार्यक्रम में तन- मन -धन से समर्पित व्यक्तियों को योग संदेश पत्रिका देकर सम्मानित किया गया,
आज के इस पावन पर्व के मौके पर, पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, नगर प्रभारी अजय कुमार पांडेय, वरिष्ठ योग साधक दिनेश लाल श्रीवास्तव,चंद्र बहादुर सिंह, रूप नारायण सिंह, अमरेश चंद्र त्रिपाठी, संजय कुमार शर्मा, राजू सोनी, प्रमुख योग शिक्षक बलदाऊ श्रीवास्तव, गोपाल दास केसरी ,विमल कुमार सिंह , धनंजय कुमार मिश्रा ,लक्ष्मी नारायण तिवारी ,सुबोध मिश्रा, संजय कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार ,पुरुषोत्तम केसरी रामसेवक पांडेय, डॉ मनोज चौधरी, प्रजापति ,सोहनलाल समेत तमाम एक साधक उपस्थित रहे,
योग साधक दयानंद मौर्य व संजय कुमार शर्मा जी द्वारा गुरु के पर प्रकाश डालते हुए बहुत सही सुंदर गीत प्रस्तुत की गई |
अंत में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा उपस्थित योग साधकों को गुरु पूर्णिमा की ढेर सारी शुभकामना दी गई |