कहा मनरेगा से हो रहे कार्यों में सरकार के मंशा अनुरूप नहीं मिल रही भागीदारी
ग्राम पंचायतों में क्षेत्र पंचायत से हो रहे विकास कार्यों की जांच की भी उठाई मांग
विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बीडीसी संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता की अध्यक्षता में स्थानीय ब्लॉक सभागार में आज दोपहर सम्पन्न हुई जिसमें वर्ष भर में आयोजित होने वाली क्षेत्र पंचायत की बैठक नियमित नहीं होने से आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि यहां के बीडीओ कार्यालय में ना बैठ कर अपने आवास पर दिन गुजारते है और बैठक आयोजन को लेकर कोई संजीदगी नहीं दिखा रहे जिसे संगठन बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने
जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर मनरेगा के कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 30 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाए ,बैठक भत्ता दिए जाने की मांग उठाई , साथ क्षेत्र पंचायत से पिछले एक वर्षों के दौरान हुए कार्यों घटिया बताते जांच किये जाने की मांग उठाई है। ग्राम पंचायतों में ग्रामीण हम सदस्यों को तरह तरह उलाहना सुनाते है जिससे हम सदस्यों को मुंह छिपाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बच रहा | इस दौरान पकरी में क्षेत्र पंचायत से 180 मीटर नाली निर्माण में हुए धांधली का मुद्दा उठा वहीं रन्नु ग्राम पंचायत में अधूरे पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग उठाई गई|इस मौके पर नेहा देवी , देवशंकर ,सुरेश कुमार ,दिलिप कुमार, राजाराम, भगवान , श्रवण कुमार ,लोकनाथ ,हाजरा खातून , लालचंद , रीना देवी सहित कई दर्जन क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहें।