
हिण्डाल्को रेनुसागर ने ऐश बंधा पर हजारो की संख्या में पौधरोपण किया।
अनपरा।उत्तर प्रदेश सरकार की वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हिण्डाल्को रेणुसगर ने पुराने ऐश बांध पर अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने पर्यावरण को संतुलन बनाने के लिये हजारो की संख्या में पौधरोपण किया।इस अवसर पर अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से बचाने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। पेड़ पौधे से पर्यावरण संतुलित होता है। उन्होने लोगों से अपील की अपने घर के आसपास पौधरोपण अवश्य करे। बताते चले कि प्रदेश में 5 जुलाई को 35 करोड़ पेड़ लगाने का लछ्य रखा गया । श्रम आयुक्त सोनभद्र , एवं क्षेत्रीय अधिकारी , उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड , सोनभद्र, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र ,सोनभद्र के दिशानिर्देशन में रेणुसागर पावर डिवीज़न में पर्यावरण को सन्तुलन बनाने के लिये आम, अमरुद, पीपल, बरगद, नीम आदि के हजारो पेड़ो को लगा कर बृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
रेणुसागर के अध्यक्ष के पी यादव कुशल निर्देशन में रेणुसागर के पुराने ऐश बांध पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।जिसमे अधिकारियो , कर्मचारीयो ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर हेड मेंटिनेंस संजय कुमार , रेणुकूट मानव संसाधन की सहायक उपाध्यक्ष श्रीमती वनिता वासनिक परेश ढोले, गुलशन तिवारी ,संजय श्रीमाली , राजेश सैनी , समीर आनंद , मनीष सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन कमलेश मौर्य व् और सतनाम सिंह ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal