एमवीएम स्कूल के नव निर्मित भवन का हुआ भव्य उद्घाटन

परासी- कमोजी रोड स्थित नव निर्मित भवन में इस सत्र से चलेंगी कक्षाएं: प्रबंधक

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। माँ वैष्णों मार्डन पब्लिक स्कूल के परासी- कमोजी रोड स्थित नव निर्मित भवन का उद्घाटन माँ सरस्वती मन्दिर में भव्य व दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सविधि हुए मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही संस्थान के प्रबंधक रमाशंकर दुबे की माता स्मृति शेष प्रभावती देवी की परिसर में स्थापित प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। विद्यालय प्रबंधक रमा शंकर दुबे ने बताया की बच्चों को उत्कृष्ट व गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान कर भावी पीढ़ी का भविष्य निर्माण करके राष्ट्र निर्माण के योग्य बनाना संस्थान का मुख्य उद्देश्य है। सोनांचल के अति दुरूह व पिछड़े क्षेत्र में छात्र- छात्राओं को

बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित अध्यापक व छात्रों को पठन- पाठन हेतु आधुनिक सुविधाओं से युक्त कक्ष , प्रयोगशाला व लाइब्रेरी के साथ सुगम वातावरण तैयार करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आगे कहा कि शहर के शोर गुल से दूर शांत वातावरण में बने नवीन भवन में शिक्षा सत्र 2022 की कक्षाएं शीघ्र ही संचालित कर दी जाएंगी। इस दौरान प्रमुख रूप से घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्य, सदर विधानसभा के बसपा प्रत्यासी रहे अविनाश शुक्ला, सन्त कीनाराम महाविद्यालय के प्रबंधक डा. गोपाल सिंह, सदर ब्लाक प्रमुख अजित रावत, सुरेन्द्र नाथ दुबे, सत्य प्रकाश दुबे, देवेश मिश्र ‘बबलू’, आशीष पाठक, आनन्द शंकर दुबे, राजेश सिंह समेत क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक व विद्यालय परिवार के सदस्यगण मौजूद रहे।

Translate »