महिलाओं के सम्मान का सावित्री देवी ने जिला प्रशासन से निदान का किया आग्रह

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लेकर प्रथमिकता के आधार पर शहर व गांव में शौचालय बनवाया गया की कोई भी व्यक्ति व महिलाये खुले में शौच ना करें क्योंकि खुले में शौच व बाथरूम करने से तमाम तरह की काफी बीमारी फैलती है। लेकिन जनपद सोनभद्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग स्थित आदर्श नगर पंचायत चोपन क्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्टेट हाईवे पर कुछ वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा था जिसमे बीच में आ रहे शौचालय व यात्री शेड को ध्वस्त कर दिया गया था और यह कहा गया था की सड़क निर्माण के बाद

शौचालय व यात्री शेड का निर्माण विभाग द्वारा करा दिया जायेगा निर्माण ना होने की प्रतिदिन हजारों वाहनों से आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इस समस्या को लेकर लगातार विगत 6 वर्षों से शौचालय व यात्री शेड निर्माण को लेकर आवाज उठाया जा रहा है 4 बार सामाजिक संगठनों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया गया लेकिन सिर्फ अधिकरियों द्वारा निर्माण कराने का आश्वाशन मिला लेकिन जमीनी हकीकत कुछ नहीं हो सका। सिर्फ खानापूर्ति कर अधिकारी आख्या को निस्तारित कर दिया जाता है लेकिन किसी भी अधिकारियों ने समस्या को प्राथमिकता के आधार पर लेकर निदान का नही सोचा जिसकी वजह से समस्या 6 वर्षों से आज तक जस की तस बरकरार है।सोमवार को महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने जिलाधिकारी महोदय के नामित पत्र कार्यालय में जनता की समस्या सुन रहे अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा जी को प्रार्थना पत्र चोपन की सम्मानित जनता/आने जाने वाले यात्रियों के तरफ से आग्रह व निवेदन के साथ बस स्टैंड पर जल्द शौचालय/यूरिनल निर्माण को लेकर दिया गया और उनसे आग्रह किया गया की यह प्रकरण जनहित से जुड़ा इससे पुरुष से ज्यादा दिक्कत महिलाओं को होती जो बहुत शर्म की बात है।इस समस्या से सरकार व स्वच्छ भारत अभियान की छवि खराब हो रही है। अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा ने उक्त प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेते हुये कहा जनसरोकार से जुड़े इस प्रकरण को जिला प्रशासन उचित कार्यवाई करते हुये निदान कराने का पूर्ण प्रयास करेगी।

Translate »