ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशों अनुसार इलाके में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने अपने हमराही के साथ गश्त पर थे कि मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि थाने में पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट धारा 3(1) से संबंधित वांछित अभियुक्त गुलाब यादव पुत्र गंगा यादव, लोकनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय दुखी यादव निवासी ग्राम कुडवा थाना कोन, मुकेश कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय शोभा यादव, राजकुमार गोड़ पुत्र बंसराज उर्फ़ चैतू गोंड निवासी ग्राम

कचनरवा थाना कोन को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय को भेजा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने कहा कि न्यायालय में चल रही लंबित मामले में अगर इलाके के कोई भी अभियुक्त समय समय पर उपस्थित नहीं होता है तो ऐसे अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार करके संबंधित न्यायालय को भेजने के लिए स्थानीय पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है ऐसे अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। गिरफ्तारी के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, कांस्टेबल अजीत राय, कांस्टेबल सूर्या सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र प्रसाद मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal