सोनभद्र।संजीवनी अस्पताल, एनटीपीसी सिंगरौली में मोबाइल स्वास्थ्य क्लिनिक (एमएचसी) और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल एम्बुलेंस का उद्घाटन।
श्री देबाशीष सेन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) लखनऊ, एनटीपीसी लिमिटेड, द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर, संजीवनी अस्पताल में सीएसआर के अंतर्गत मोबाइल हेल्थ क्लिनिक (एमएचसी) और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया।
इस मोबाइल स्वास्थ्य क्लिनिक और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल एम्बुलेंस का उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ एनटीपीसी सिंगरौली के आसपास के गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करना और उचित उच्च चिकित्सा देखभाल सुविधाओं के लिए रेफरल लिंकेज प्रदान करना और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर जागरूकता प्रदान करना है। इस मोबाइल स्वास्थ्य एम्बुलेंस क्लिनिक में प्रशिक्षित डाक्टर एवं नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे।
डॉ एस के खरे, सीएमओ, एनटीपीसी सिंगरौली और श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) ने मोबाइल हेल्थ क्लिनिक (एमएचसी) एम्बुलेंस की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
श्री देबाशीष सेन, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) लखनऊ ने मोबाइल स्वास्थ्य क्लिनिक (एमएचसी) एम्बुलेंस के शुभारंभ के लिए एनटीपीसी सिंगरौली को बधाई दी, जो कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल सेवा को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह एनटीपीसी सिंगरौली समाज के उत्थान की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी समाज की बेहतरी के लिए काम करता रहेगा।
इस अवसर पर श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली, श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (संचालन एवं अनुरक्षण), श्री बीएन झा, महाप्रबंधक (रखरखाव), डॉ. एस.के. खरे, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं), श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक (एफजीडी, टीएस), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी और बीएमडी), श्री जोसेफ बास्तियन, महाप्रबंधक (ऐश डाइक प्रबंधन),श्री ए के सिंह,महाप्रबंधक(प्रचालन),संजीवनी अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टर, श्री बिजोय कुमार सिकदर , मानव संसाधन प्रमुख, एनटीपीसी, सिंगरौली के अन्य सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।