दुद्धी ब्लाक परिसर में प्रधान संघ की बैठक हुई संपन्न

पतरिहा ग्राम प्रतिनिधि बुन्देल चौबे ने कहा गांव में मोबाइल पत्रकार आये तो कराऊंगा एफआईआर

टेंडर के वितरण में भी सचिवों ने की मनमानी

विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत) । दुद्धी ब्लाक परिसर में आज ब्लॉक दिवस के अवसर पर प्रधान संघ की बैठक सम्पन्न हुई। प्रधान संघ की बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने की, बैठक में प्रधानों के साथ हो रहे शोषण व उनके हितों की अनदेखी सहित अन्य मुद्दों को लेकर सभी ग्राम प्रधानों ने बारी-बारी कर अपने वक्तव्य रखा, जिसमें मुख्य तौर पर एडीओ पंचायत व सेक्रेटरी के द्वारा प्रधानों का शोषण का मुद्दा उठाया गया। प्रधानों ने कहा कि ग्राम पंचायतों का टेंडर चयन समिति के द्वारा होना चाहिए लेकिन इसमें भी सेक्रेटरी के द्वारा मनमानी की गयी। बीते दिनों बेंच घोटाले में

दुद्धी ब्लाक के प्रधानों से रिकवरी कराई गई जबकि जिले के अन्य ब्लॉकों से ऐसी कार्यवाही नहीं की गयी जो दुद्धी के प्रधानों के साथ अन्याय है, प्रधान प्रतिनिधि बुंदेल चौबे ने प्रधानों की समस्याओं को लेकर गहरा रोष जताते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों का अधिकारी , कर्मचारी ,नेता व पत्रकारों के द्वारा शोषण हो रहा है, वहीं पत्रकारों पर तीखा रुख करते हुए बोला कि आजकल मोबाइल लेकर सभी पत्रकार बन जा रहे हैं और ग्राम प्रधानों को अनावश्यक रूप से धमकाने व धन उगाही का कार्य कर रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि ऐसा होता है तो सभी प्रधान संघ मिलकर उसका विरोध करेंगें और संबंधित पत्रकार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करवाएंगें। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू उर्फ बृजेश कुशवाहा ने कहा कि आज प्रधानों की स्थिति बहुत ही दयनीय है जिसे ब्लॉक के अधिकारी गण तवज्जो नहीं देते हैं सिर्फ अपनी मनमानी व बंदरबांट करने में लगे रहते हैं उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी जैसे बीडीओ, एडीओ, जेई , सचिव आदि अधिकारी हम सबों के साथ एक सामूहिक बैठक कर ले अन्यथा मजबूरन हम सब विरोध प्रदर्शन करने हेतु बाध्य हो जाएंगे ,यह भी कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि किसी भी गांव के जनप्रतिनिधि को सताया जाएगा तो हम सब मिलकर उसका जवाब देंगे। वही ग्राम प्रधान धुमा ने सभी आए हुए प्रधानों को बैठक के दौरान धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि सभी प्रधान उपस्थित नहीं हो सके और जो उपस्थित नही हुए हैं वह अनुशासन अनुरूप बैठक को नहीं ले रहे हैं जो सही नहीं है ,यह भी कहां कि मनरेगा में ग्राम सदस्यों की भूमिका अत्यंत आवश्यक है उन्हें मनरेगा में जोड़ा जाना चाहिए जिससे मेठ , पंचायत मित्र, सचिव सभी अंकुश में रहेंगे ,टेंडर त्रिस्तरीय कमेटी के द्वारा होना चाहिए ग्राम प्रधान, सचिव ,जेई के द्वारा नियमानुसार होना चाहिए। प्रधान संघ के अध्यक्ष व प्रधानों ने उच्च अधिकारियों बीडीओ, एडीओ सचिव, जेई से सामूहिक बैठक करने की बात कही। प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि हम सब प्रधान गणों की दस समस्याएं हैं जिनको लेकर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता करनी चाहिए जिससे कि समस्याओं का निदान हो सके और मासिक बैठक में सभी प्रधान अवश्य उपस्थित हो जिससे कि प्रधानगण के समस्याओं को जाना जा सके और उनका समाधान सभी मिलकर कर सकें। इस मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि कृपाशंकर कुशवाहा ,राजू कुशवाहा, निरंजन जायसवाल ,संजय गुप्ता, निरंजन सोनी, सुभाष कुशवाहा ,जियुत कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह ,ग्राम प्रधान सुखड़ा भोला प्रसाद ,पकरी प्रधान ज्वाला प्रसाद ,ग्राम प्रधान रंनु लक्षणधारी , ग्राम प्रधान तुर्रीडीह विद्ववन्त कुमार , ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव, सुभाष भारती, त्रिभुवन यादव, नंदू बियार, किंशु सिंह अन्य प्रधान गण मौजूद रहे।

Translate »