विश्व योग दिवस पर लोगों ने बढ़ चढ़ कर किया प्रतिभाग

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- नगर सहित आसपास के इलाकों में विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर लोगों ने योग किया। जहाँ विकास खंड परिसर में ब्लॉक प्रमुख लीला देवी व खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह ने अपने सहकर्मियों के साथ योग किया वहीं नगर के काली मंदिर पर युवा भारत सोनभद्र द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर माँ काली मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय योग महोत्सव का आयोजन दिनांक 19.06.2022 से दिनांक 21.06.2022 तक भव्य समारोह पूर्वक माँ काली के हवन-पूजन, प्रोटोकाल के अनुसार किये जाने वाले योग आसान आदि का अभ्यास, जन-जागरूकता हेतु जन संपर्क अभियान एवं प्रसाद वितरण के साथ किया गया। ऊक्त महोत्सव के अंतिम दिन 21 जून 2022 अंतर्राष्ट्रीय

योग दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ माँ काली के पूजन -अर्चन, दीप प्रज्ज्वलन, माँ भारती की आराधना के साथ युवा भारत के पदाधिकारियों का परिचय तथा संस्था का उद्देश्य बताते हुए किया गया| तत्पश्चात रायचंद द्विवेदी संरक्षक गायत्री शक्तिपीठ ओबरा, हीरालाल वर्मा , पारसनाथ देव पांडेय का परिचय एवं स्वागत माल्यार्पण सहित अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, श्रीमद्भगवद गीता व योग संदेश पत्रिका प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के सम्मान में महिला पतंजलि योग समिति की महामंत्री व वरिष्ठ योग शिक्षिका श्रीमती पूनम सिंह द्वारा सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात युवा भारत प्रभारी आशीष पाठक द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का देश व देशवासियों के नाम योग संदेश पढ़ कर सुनाया गया। उसके बाद भारत स्वाभिमान के कोषाध्यक्ष वरिष्ठ योग शिक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार योग आसान आदि कराया गया। तत्पश्चात पूनम जी द्वारा योग गीत व युवा भारत संरक्षक व माँ काली मंदिर चोपन के महंत पंडित मनीष कुमार तिवारी द्वारा उपस्थित जन समूह को योग संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों व छात्र-छात्राओं को योग के प्रति उनके समर्पण व सहयोग हेतु धन्यवाद पत्र/प्रमाण पत्र दिया गया | कार्यक्रम के अंत में युवा भारत प्रभारी सोनभद्र आशीष पाठक द्वारा चोपन के गणमान्य व्यक्तियों संजय जैन अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल चोपन, श्री हनुमान दास, सुनील सिंह मंडल अध्यक्ष भा0ज0पा0, श्री सुरेंद्र बरनवाल, मनोज चौबे पत्रकार ,श्री राजेश गोश्वामी पत्रकार, संतोष मिश्रा पत्रकार, मोना दास, राजू दुबे शिक्षक, श्याम दुबे पत्रकार, लल्लू श्रीवास्तव, श्रीमती सुनीता अग्रहरी योग शिक्षिका युवा भारत, श्रीमती अमृता सिंह शिक्षिका, शिवनाथ प्रसाद, मुन्ना सिंह,राकेश सहानी योग शिक्षक युवा भारत, मन्नी सेठ, क्षमानंद द्विवेदी प्रधानाचार्य व अंग्रेजी भाषा के वरिष्ठ योग शिक्षक युवा भारत, नीरज जायसवाल, विनोद जायसवाल, केदार नाथ तिवारी, श्री नागेश सिंह, मनोज सिंह, विजय पाल आदि को योग संदेश पत्रिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। ऊक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय जैन, लल्लू श्रीवास्तव, मुन्ना सिंह व शौरभ अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन युवा भारत प्रभारी आशीष पाठक ने किया।

Translate »