श्री काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम

पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट

  • वाराणसी।विश्व योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम के ललिता घाट पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया। पतित पावनी मां गंगा के किनारे बने भव्य घाट पर 300 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास का प्रशिक्षण प्राप्त किया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास और पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की वाराणसी पतंजलि परिवार की शाखा के सहयोग से मंगलवार की सुबह योग से निरोग रहने की जानकारी दी गई। मुख्य प्रशिक्षक रमेश चंद्र गुप्ता की देखरेख में मुकेश मौर्य, मेजर सतीश और लक्ष्मी नारायण ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को योग की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। मुख्य प्रशिक्षक रमेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा यह कार्यक्रम नवनिर्मित श्री काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित किया गया। मंदिर प्रशासन के सहयोग से कराए जा रहे योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हृदय रोग शुगर, तनाव, अनिद्रा रक्तचाप, गैस, जोड़ों के दर्द सहित अन्य कई रोगों से बचाव के बारे में जानकारी देते हुए योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति इस समय विभिन्न तरह के रोगों की चपेट में आ जा रहा है। उससे बचने के लिए योग एक बड़ा कारगर उपाय है। प्रतिदिन सुबह केवल आधे घंटे का समय निकालकर अगर व्यक्ति योगाभ्यास करता है तो विभिन्न तरह के रोगों, दवाइयों व अस्पताल जाने से छुटकारा प्राप्त कर सकता है। उन्होंने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की टीम और आए हुए लोगों का मंदिर प्रशासन की ओर से स्वागत किया। इस दौरान मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री निखिलेश मिश्रा, विशेष कार्याधिकारी श्री उमेश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुजारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
Translate »