सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव) पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आज मंगलवार को पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा के सम्बन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों, पेट्रोल पम्प मालिकों व बैंक मित्र/बैंक फाइनेन्सरों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया । साथ ही साथ उनकी समस्याओं के

विषय मे जानकारी की गयी व उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा उनको सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया । गोष्ठी के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम द्वारा उपस्थित सभी व्यापारी बन्धुओं को साईबर जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में हो रहे साइबर अपराध जैसे- एटीएम कार्ड , डेविड/ क्रेडिट कार्ड , वायोमैट्रीक फ्राड आदि से सावधानी/बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 साझा किया गया । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व व्यापार संघ से राजेश गुप्ता, सन्दीप सिंह चन्देल, चन्द्रभान अग्रवाल, मोहनलाल केशरी, मिठाईलाल सोनी, चन्दन केशरी, रमेश जायसवाल, अजीत कुमार जायसवाल, अजय केशरी, प्रकाश केशरी तथा एलडीएम/बैंक मित्र से ए0के0 पाण्डेय, अशोक कुमार, कौशल कुमार अग्रवाल, सहित जनपद के अन्य व्यापारीगण/बैंक मित्र/ एल0डी0एम मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal