थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश, पुलिस की कार्यशैली पर संदेह

सिंदूरिया गाँव में तीन महिने में आधा दर्जन से उपर चोरी की घटनाओं से लोगों की उड़ी नींद

पुलिस अधीक्षक से लोगों ने लगाईं गुहार जल्द लगे चोरी की घटनाओं पर अंकुश

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- स्थानीय थाना क्षेत्र अन्तर्गत बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है आये दिन कहीं न कहीं हो रहीं चोरी की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा हो रहा है| प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंदूरिया में दो तीन महिनों से चोरी की ताबड़तोड़ हो रही वारदातों से लोगों में भय के साथ ही पुलिस के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है बतातें चलें कि सिंदूरिया गाँव में कभी समर सेबुल तो कभी बैटरी आदि लगातार चोरी हो रही है पिड़ितों के द्वारा सुचना भी दी जा रही बावजूद इसके पुलिस तनिक भी गंभीर नहीं हो रही है जिससे उसकी कार्यशैली पर संदेह खड़ा हो रहा है| ताजा घटना पर गौर करे तो प्रशांत पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे निवासी सिंदूरिया ने तहरीर दिया कि हमारा मोटर चोरी हो गया ठीक दूसरे दिन बखऊड मे भी समर सेबल चोरी हो गया पुलिस के तरफ से कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई एक हफ्ता पहले राजेश कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी ग्राम सिंदुरिया जो अपने घर के अंदर मोटरसाइकिल खड़ा करके सोने चला गया सुबह उठकर देखा तो उसके घर के अंदर मोटरसाइकिल नहीं दिखा तो उसका होश उड़ गया जिसके बाद उसने पुलिस को सुचना दिया परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई वहीं शुक्रवार की रात सिंदुरिया में रामलीला प्रांगण से बंद दरवाजा ताला तोड़कर समर सेबल का इस्टाटर चोरी हो गया | कुल मिलाकर देखा जाय तो थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है पुलिस के कार्यवाही न करने से चोरों के भी हौसले बुलंद हैं जिससे लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं वहीं लोंगो ने पुलिस अधीक्षक का बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की है साथ ही पुलिस की कार्यशैली की भी जांच करने की मांग की है।

Translate »