यूपी बोर्ड रिजल्ट: प्रतिभाओं के जलवे से झूमा सोनांचल

पास छात्र-छात्राएं खुश तो फेल हुए मायूस

सोनभद्र(ज्ञानदास कन्नौजिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। इस बार भी सोनांचल प्रतिभाओं के जलवे से झूम उठा है। हालांकि पास छात्र-छात्राएं तो खुश नजर आ रहे हैं, किंतु फेल हुए छात्र-छात्राओं में मायूसी देखी जा रही है। रिजल्ट घोषित होते ही परीक्षार्थी तथा उनके अभिभावक मोबाइल अथवा कंप्यूटर से चिपक गए। परीक्षाफल देख कोई प्रसन्न है तो कोई मायूस नजर आ रहा है। जो छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं वह तो खुशियां मना रहे हैं, यहां तक कि कुछ मिठाइयां भी बांट रहे हैं। लेकिन जो फेल हो गए हैं वे मायूस हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं रिजल्ट देखने के बाद चुपके से घर निकल जाने में ही अच्छा समझे। इनके अभिभावकों के चेहरे पर भी उदासी दिख रही है। मगर परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक अत्यधिक प्रसन्न हैं। हाई स्कूल की तरह इंटरमीडिएट का भी रिजल्ट अच्छा रहा। बता दें कि अबकी यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट देखने की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। घर बैठे ही छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा फल देख ले रहे हैं। क्योंकि ज्यादातर परीक्षार्थियों के ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर संस्था से जुड़े होने के कारण इन्हें रिजल्ट संबंधी मैसेज घर बैठे ही मिल गया है। अपना परीक्षा परिणाम जानने व देखने के लिए सुबह से ही छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक उत्साहित रहे। अपराह्न 2:00 बजे हाईस्कूल व 4:00 बजे इंटरमीडिएट का परिणाम जैसे ही घोषित हुआ वैसे ही मोबाइल, लैपटॉप से छात्र-छात्राएं चिपकने लगे। परिणाम देख जहां उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं खुश नजर आ रहे हैं, वही अनुत्तीर्ण मायूस हो गए हैं।

रितेश ने किया नाम रोशन


शाहगंज (सोनभद्र)। जंग बहादुर सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज शाहगंज के विज्ञान वर्ग के छात्र रितेश कुमार कनौजिया ने 72.4% अंक हासिल कर विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन किया है। इनके माता-पिता, भाई अत्यधिक खुश हैं। रितेश ने इस सफलता के लिए गुरुजनों और माता-पिता, भाई-भाभी का आशीर्वाद बताया।

Translate »