संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क (सोनभद्र)। शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में शुक्रवार के परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । इसके उपरान्त क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण कर सलामी लेते हुए जीपी स्टोर का निरीक्षण कर सम्बंधित को
आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शांति एवं कानून व्यवस्था के नियंत्रण हेतु पुलिस कर्मियों की दक्षता के आकलन के लिए उपस्थित पुलिस बल/रिक्रूट आरक्षियों से बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया । अभ्यास के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
क्षेत्राधिकारी नगर के साथ ही साथ क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी चुनाव रामआशीष यादव, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा भी पुलिस कर्मियों को दंगा/बलवा नियंत्रण के दौरान की जाने वाली कार्रवाईयों के सम्बंध में भी अवगत कराते हुए इस दौरान ध्यान देने वाली सावधानियों के सम्बंध में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी चुनाव राम आशीष यादव, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित पुलिस लाइन/कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण तथा रिक्रूट आरक्षीगण मौजदू रहे ।