हनुमान जी का हुआ भव्य श्रृंगार, भजन संध्या में झूमे भक्त

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। ज्येष्ठ मास के आखिरी बड़े मंगलवार के अवसर पर जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर मानस भजन समिति द्वारा शाम 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन कराया गया। जिसमें भजन गायकों ने हनुमान जी की एक से बढ़कर एक भजनों को गाया। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर शाम की आरती की गई। वही मंदिर

परिसर में भंडारे व शरबत वितरण के कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे ने बताया कि ज्येष्ठ मास का आखिरी बड़े मंगलवार पर हनुमान जी की विधि विधान से पूजा की जाती है। इस मौके पर जगह-जगह लोगों को भोजन, लंगर और जलपान कराया जाता है। माना जाता है कि जो व्यक्ति इस दिन पूरी भक्ति से हनुमान जी की पूजा करता है उसके जीवन से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इस अवसर पर मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल, सत्येंद्र दुबे, अनुज शुक्ला, गया प्रसाद सिंह, जनार्दन, दीपू पांडे, सुरेश नंदन मिश्रा, दादे चौबे, शिवा पांडे, राहुल केसरी, केतन मोदनवाल, शेखर, अशोक, सूरज केसरी सहित आदि हनुमान भक्त उपस्थित रहे।

Translate »