भगवान जगन्नाथ का जलाभिषेक महोत्सव कल्याण मंडप में सम्पन्न

किया गया महाप्रसाद का वितरण

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैयाडीह में स्थित मां काली मंदिर के बगल में कल्याण मंडप पर पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत भगवान जगरनाथ का जलाभिषेक महोत्सव मनाया गया जिसकी अध्यक्षता शंकरी पासवान के द्वारा किया जा रहा वृंदावन से आए इस्कॉन भक्तों के द्वारा जगरनाथ का जलाभिषेक कराया गया। विधि विधान से पूजन

अर्चन एवं हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे कृष्ण कीर्तन किया गया, जिस के महंत पुजारी मायापुर वासी दास एवं मृदंग वादक शांतनु दास ,उद्धार नित्यानंद दास, प्रदीप दास, मधु मंगल दास, इन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ की जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने से मनुष्य को शांति मिलती है एवं मोक्ष की प्राप्ति होती है यह कार्यक्रम से लोगों को उद्धार एवं मुक्ति मिलती है एवं विश्व शांति हेतु मानव की मंगल कामना के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है, और लोगों को बताया की हरे रामा हरे कृष्णा के

रास्ते पर चलकर आप सभी लोग भवसागर को पार करेंगे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मनोज पासवान ने उक्त सगी बातों को बताया और महाप्रसाद का वितरण किया गया। वहां पर उपस्थित लोगों में मनोज जायसवाल,संजय अग्रवाल,दिनेश कुशवाहा ,बनारसी राम, शंकर पासवान, खखनू, ज्योति अग्रवाल, मूर्ति देवी, पवन जयसवाल, विनय ,कुणाल शेखर सिंह, सत्यम कुमार, बबीता पासवान, किरण जयसवाल, आसपास क्षेत्र के अन्य श्रद्धालु महिला एवं पुरुष लोग उपस्थित थे।

Translate »