फुलवार में शौचालय का पैसा खा गए जिम्मेदार, मामला पहुँचा डीएम दरबार

फर्जी तरह से गांव को कर दिया ओडीएफ , ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर

धरातल पर नही बना शौचालय धन का कर लिया गया बंदरबाट

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के फुलवार गाँव में शौचालय घोटाला का मामला आज डीएम दरबार में पहुँचा। शिकायतकर्ता बुद्धदेव, द्वारिका , मुन्ना , बालकेश्वर आदि ग्रामीणों ने डीएम दिए शिकायत पत्र में कहा कि ग्राम पंचायत में 40% शौचालय कागजों पर बनाकर कई लाख रुपये का घोटाला कर संबंधित प्रधान व सचिव द्वारा डकार लिए गए , वहीं लगभग 60 % शौचालय अधूरे हैं। जिससे गांव के ज्यादातर ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने

बताया कि इससे पहले शिकायत की गई थी तो ब्लॉक के कर्मियों द्वारा कोडिंग की गई लेकिन एडीओ पंचायत की मिलीभगत से प्रकरण में कोई कारवाई नहीं होने दोषियों का मन बढ़ गया है। उन्होंने एडीओ पंचायत भूमिका की भी जांच की मांग उठाई है , ग्रामीणों ने कहा फुलवार गाँव मे एक भी शौचालय पूर्ण नहीं है जबकि गांव को फर्जी ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। प्रकरण को सुनकर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को तलब कर एक सप्ताह के भीतर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किये जाने को ताकीद की। बता दे कि ग्राम फुलवार में शौचालय घोटाले का मुद्दा गरमाने से दोषियों की धड़कने तेज हो गयी है ,उन्हें पता है कि अगर जाँच हुई तो जिम्मेदारों पर गाज गिरना तय है।

Translate »