वरिष्ठ पत्रकार विजय विनित तिवारी को नही मिला न्याय तो, उग्र आन्दोलन करने के लिए रहेंगे बाध्य-विवेक पाण्डेय,रामेश्वर तिवारी

सोनभद्र। पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय ने जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र को अवगत कराया कि जिले के वरिष्ठ पत्रकार विजय विनित तिवारी के ऊपर पंचशील मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर पवित मौर्या पुत्र कपिल देव मौर्या निवासी ग्राम मरकरी पोस्ट अकछोर थाना राबर्ट्सगंज द्वारा खबर प्रकाशित करने पर फर्जी मुकदमा क्राइम नम्बर 398 सन 2022 धारा 500, 506, 504, 67 आई पी सी थाना रॉबर्ट्सगंज में दर्ज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जिसको संज्ञान में लेकर कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट, सोनभद्र पत्रांकः 659/ जे०ए०-शि०जॉच कमे0गठ०आ० / 2022, आदेश सोनभद्र दिनांक 03 जून, 2022 मीडिया एवं सोशल मीडिया के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार श्रीमती गुड्डी पत्नी गुलाब उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी

ग्राम सिरसियाठकुराई (लोहरतलिया) थाना-करमा, जनपद- सोनभद्र की चिकित्सा राबर्ट्सगंज नगर अन्तर्गत स्थित कोतवाली राबर्ट्सगंज से धर्मशाला रोड पर संचालित पंचशील हास्पिटल पर की जा रही थी। प्राप्त आसूचना के अनुसार उक्त महिला की चिकित्सा / ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक डॉ० पवित्र कुमार मौर्य की लापरवाही के कारण दिनांक 29.05.2022 को मृत्यु हो गयी है। उक्त मृतक महिला की हुई मृत्यु के बावत् स्थानीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा मामले की शिकायत विभिन्न माध्यमों एवं व्यापक स्तर पर किये जाने का प्रकरण संज्ञान में लाया गया है। अतः उपरिवर्णित घटना की तथ्यगत एवं विधिवत् जॉच हेतु। 1- मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र 2- उप जिलाधिकारी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र व 3-पुलिस उपाधीक्षक, नगर- सोनभद्र की संयुक्त जाँच कमेटी गठित की जाती है। उक्त गठित कमेटी द्वारा वर्णित उपरोक्त घटना के दृष्टिगत निम्नांकित बिन्दुओं पर अपनी संयुक्त जाँच आख्या अधोहस्ताक्षरी के समक्ष अवलोकनार्थ दो दिवस में प्रस्तुत की जायेगी। 1. उपरोक्त हास्पिटल भवन के विनियमित क्षेत्र द्वारा स्वीकृत नक्शा एवं भवन निर्माण की स्थिति। 2. उपरोक्त हॉस्पिटल के पंजीयन एवं विधिमान्य मानक / फिटनेस की स्थिति। 3. हॉस्पिटल में कार्यरत चिकित्सकीय स्टाफ की योग्यता आदि की स्थिति। 4. वर्णित घटना में मृत्यु के कारणों एवं जिम्मेदार चिकित्सक आदि की स्थिति के अतः कमेटी में नामित अधिकारीगण घटना से सम्बन्धित उपरोक्त बिन्दुओं के अतिरिक्त अन्य अपेक्षित सभी पहलुओं की गहनता पूर्वक तथ्यगत जाँच करते हुए अपनी सुस्पष्ट संयुक्त जाँच आख्या नियत अवधि में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। शब्दः तदैव। प्रतिलिपि – निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित 1. पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र। 2. मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र। 3. उप जिलाधिकारी, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। 4. पुलिस उपाधीक्षक, नगर-सोनभद्र। (चन्द्र विजय सिंह), जिला मजिस्ट्रेट, सोनभद्र। जिला मजिस्ट्रेट, “सोनभद्र। पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष ने कहा है कि यदि वरिष्ठ पत्रकार विजय विनित तिवारी पुत्र स्व0 दुर्गा प्रसाद तिवारी निवासी ग्राम लखनपुरवा पोस्ट अकछोर थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र को जिला प्रशासन द्वारा न्याय नही मिलेगा तो उग्र आन्दोलन करने के जिए बाध्य रहेंगे।

Translate »