सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जीवन बीमा निगम वाराणसी डिवीजन द्वारा अंतरराष्ट्रीय अवार्ड एमडीआरटी सम्मान समारोह में राबर्टसगंज के आशीष कुमार उपाध्याय को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विनोद कुमार द्वारा स्वर्ण पदक और सम्मान पत्र के साथ अंतरराष्ट्रीय एमडीआरटी सम्मान से सम्मानित किया गया।वाराणसी डिवीजन के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि पूरे डिवीजन के लगभग 25,000 अभिकर्ताओं मे 161 अभिकर्ताओं ने ये सम्मान प्राप्त किया। जिसमें राबर्टसगंज शाखा के 9 अभिकर्ताओं ने यह उपलब्धी हासिल की। सम्मान पाने के बाद एमडीआरटी

अभिकर्ता आशीष कुमार उपाध्याय ने बताया कि यह सम्मान पाना इंश्योरेंस अभिकर्ता के गौरव की बात है। सम्मान से उसके परिश्रम का एवं कार्य संस्कृति का सपना पूर्ण होता है। कौन है कहा कि हमें यह सम्मान मिला निश्चित ही इसका श्रेय हमारे माता-पिता और गुरू को जाता है जिनके आशीर्वाद और सभी सम्मानित पॉलिसीधारकों और अभिन्न शुभचिंतकों के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद का नतीजा है। विकास अधिकारी तन्मय तिवारी ने बताया कि आशीष कुमार उपाध्याय हमारी टीम में टॉप 3 एडवाइजरों में अपनी पहचान बना चुके हैं।बड़ी ही लगन और ईमानदारी से अपने कार्य को करते हैं। राबर्टसगंज ब्रांच के शाखा प्रबंधक एमपी सिंह ने आशीष कुमार उपाध्याय को बधाई देते हुए कहा कि हमारे ब्रांच से कुल 9 अभिकर्ताओं आशीष कुमार उपाध्याय, उर्मिला यादव, दीपक सिंह, मुन्ना सिंह, बिपिन बिहारी सिंह, चंद्रशेखर यादव, प्रदीप कुमार, महेश कुमार, विजय सिंह को यह सम्मान मिला है जो शाखा के लिए गौरव की बात है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal