डाला गोलीकांड के अमर शहीदों की याद में अर्पित की पुष्पांजलि
वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग पर सांकेतिक चक्काजाम कर दी मौन श्रद्धांजलि
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। डाला गोलीकांड के अमर शहीदों की 31वीं पुण्य तिथि पर गुरूवार को सैकड़ों लोगो ने वाराणसी- शक्तिनगर राज मार्ग पर सांकेतिक चक्काजाम कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित किया । बताते चलें कि आज ही के दिन 2 जून 1991 को पुलिस की बर्बरतापूर्ण गोलीकांड में एक छात्र समेत नौ सीमेंट कर्मी शहीद हुए थे । डाला की धरती पर 30 वर्ष पुर्व हुए उत्तर प्रदेश सीमेंट निगम के निजीकरण के विरोध में गोलीकाण्ड की गूंज प्रदेश ही नहीं अपितु केन्द्र
सरकार को हिला देने वाली हुई घटना याद आते ही हजारों नगरवासियों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं । देश भर में अपने हको के लिए संघर्षरत वीरगति को प्राप्त हुए कमर्चारियों के इतिहास में डाला सीमेंट कर्मचारियों के अमर शहीदों का नाम आज भी बडी श्रद्धा व गौरव से लिया जाता है । उन्हीं के याद में प्रत्येक वर्ष दो जून को शहीदों की पुण्य तिथि नगरवासियों द्वारा मनायी जाती है । गौरतलब हो कि इस गोलीकाण्ड की घटना में सीमेंट कर्मचारी एवं कवि रामप्यारे कुशवाहा ,शैलेन्द्र कुमार राय ,सुरेन्द्र द्विवेदी , बाल गोविंद , रामधारी , रामनरेश राम , नन्द कुमार गुप्ता , दीनानाथ व छात्र राकेश उर्फ जय प्रकाश त्रिपाठी शहीद हो गये और सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे । अमर शहीदों की याद में गुरुवार को 3 बजकर 20 मीनट पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगो ने मार्ग को
सांकेतिक जाम कर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजली अर्पित किया । इस दौरान लोगो ने डाला तेरा यह बलिदान , याद रखेगा हिंदुस्तान । के नारे लगाए ।
हरि कीर्तन व सुंदरकांड का हुआ पाठ
शहीद छात्र राकेश तिवारी के बड़े भाई ओमप्रकाश तिवारी ने सुबह नौ बजे दिन से गगनभेदी मंत्रोचार के साथ पूजा प्रारंभ कराया शहीदों की याद में सुबह से हरि कीर्तन पाठ व शाम को सुंदरकांड पाठ किया गया। गोली कांड के समयानुसार तीन बजकर बीस मिनट पर दो मिनट का सांकेतिक जाम किया गया इसके बाद शहीद परिवार की महिलाओं ने अमर शहिदों पर वीर चक्र चढ़ाकर पुष्प अर्पित किया।इस अवसर पर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड़, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व विधायिका व भाजपा नेत्री रुबी प्रसाद, कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं सीमेंट आंदोलन के साक्षी रहे राजेश द्विवेदी, भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, भाजपा नेता मुकेश जैन, संतोष कुमार बबलू , अपना दल यस नेता सीमेंट आंदोलन के अग्रणी युवा नेता रहे अंजनी पटेल ,धीरेन्द्र प्रताप सिंह ,संदीप सिंह,महेश सोनी , पंडित ओम प्रकाश तिवारी ,देवनाथ चन्द्रवंशी ,इंदू शर्मा,नागेश मणि पाठक, अल्ट्राटेक के युनिट हेड़ राहुल सहगल समेत सैकड़ों लोगों ने भी शहीदों की स्मृति में श पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी नरेन्द्र नीरव ने किया। शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए चोपन थाना प्रभारी के.के.सिंह एवं जाला पुलिस चौकी प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।