नगर पंचायत में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत गंभीर, किया व्यापारियों संग बैठक

संवाददाता–संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क /नगर पंचायत कार्यालय चुर्क में वुद्धवार को ईओ ने अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों संग एक बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने व्यापारियों से कहा कि व्यापारी स्वयं ही दो दिन के अन्दर अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा पुलिस फोर्स के साथ नगर पंचायत सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवाएगी।
अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार ने व्यापारियों के संग बैठक के दौरान कहा कि कुछ व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर

चबूतरा बनाकर तथा नाली पर टीन सेड लगाकर अतिक्रमण किया हुआ है। जिसके चलते मार्ग संकरे हो गए हैं तथा सब्जी व्यापारियों से भी कहा कि जब तक जगह चिन्हित नहीं होती तब तक रोड के किनारे सब्जी व्यापारियों द्वारा जो सब्जी लगाया जाता है वह सब्जी रोड से हट कर लगाएं नगर पंचायत इलाके में शीघ्र ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इससे पहले व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर किए गए अतिक्रमण दो दिन के अन्दर स्वयं हटा लें। सूचना के बाद भी अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी बैठक के बाद नगर पंचायत अधिकारी सुनील कुमार व्यापारियों संग चुर्क बाजार में अतिक्रमण किए गए जगहों को चिन्हित भी किए एवं सड़क किनारे से ठेलों व अन्य सामान को

हटाने के लिए कहा। दुकानदारों के मार्ग पर रखे सामान व अन्य उपकरणों को सख्ती के साथ मार्ग से हटाकर सीमा के अंतर्गत रखने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि व्यापारी शासन के आदेशों का पालन नहीं करते हैं तो पुलिस सख्ती के साथ अतिक्रमण हटवाएगी। उन्होंने व्यापारियों को पॉलिथीन के प्रयोग को भी पूर्णतया बंद करने की अपील की, साथ ही पॉलिथीन के प्रयोग करने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। बैठक के इस दौरान अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार,क्षेत्रधिकारी नगर राजकुमार त्रिपाठी,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजन सिंह,व्यापार मंडल महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार खत्री,नगर पंचायत चुर्क घुर्मा वार्ड नंबर 1 सभासद दीपचंद महतो, शरद कुमार सिंह, वार्ड नंबर 4 सभासद पति जितेंद्र सोनकर, हजारी सोनकर, आशुतोष विश्वकर्मा,अश्वनी जयसवाल शत्रुघ्न शर्मा बिजली विभाग के क्षेत्रीय अवर अभियंता अंबुज प्रजापति चौकी प्रभारी चुर्क जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे

Translate »