तीन वर्षीय अपह्त बच्ची की सूचना मिलने पर सकुशल किया गया बरामद

ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। तीन वर्षीय बच्ची की अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की जानकारी लेनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि रविवार को विजय कुमार पुत्र शिवनाथ निवासी बरकरा, थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज द्वारा अपनी पुत्री सपना उर्फ परी, उम्र लगभग तीन वर्ष को रिंकी उर्फ बब्बू पुत्री अज्ञात निवासिनी पापी, थाना करमा द्वारा अपह्त कर लिये जाने के सम्बंध में प्रार्थनापत्र दिया गया। जिसके आधार पर थाना करमा पर मु0अ0सं0 76/2022 धारा 363 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर तलाश शुरु की गयी । पंजीकृत अभियोग की जांच एवं कार्रवाई के सम्बंध में अपह्ता की सकुशल बरामदगी एवं

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना प्राप्त होने के छह घण्टे के अन्दर अपह्ता की सकुशल बरामदगी कर पंजीकृत अभियोग में धारा 370(4) भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए घटना कारित करने वाली नामजद अभियुक्ता रिंकी पत्नी विकास निवासी जमुनीनार, थाना अधौरा, जनपद भभुआ, बिहार, हाल – पता पापी, थाना करमा, जनपद सोनभद्र तथा जांच के दौरान प्रकाश में आये दो अन्य अभियुक्त विनोद पासवान पुत्र स्वर्गीय रामविलास पासवान, नेहा पत्नी विनोद पासवान निवासीगण D- 59/335A, लेन नम्बर 07, शिवपुरवा, निरालानगर, थाना सिगरा, जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। अपह्त बच्ची की सकुशल बरामदगी कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया जिस पर परिजनों तथा आमजनमानस द्वारा पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई व अपह्ता की सकुशल बरामदगी तथा आरोपीगण की गिरफ्तारी की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी । बरामदगी पुलिस टीम मे उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना करमा, उ0नि0 रुपेश कुमार सिंह, का0 फिरोजुद्दीन, का0 राकेश कुमार यादव, महिला आरक्षी प्रगति त्रिपाठी, थाना करमा शामिल रहे।

Translate »