राकेश प्रसाद कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी सिंगरौली में बालिका सशक्तिकरण मिशन 2022 कार्यक्रम की समीक्षा


सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड, कार्यकारी निदेशक “सीएसआर, आर एंड आर, एवं एल ए”  राकेश प्रसाद  द्वारा एनटीपीसी सिंगरौली में बालिका सशक्तिकरण मिशन 2022 कार्यक्रम की समीक्षा  की।
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर मे आयोजित बालिका सशक्तिकरण मिशन (जेम)-2022 कार्यक्रम की समीक्षा कार्यकारी निदेशक सीएसआर, आर एंड आर, एवं एल ए’ राकेश प्रसाद, एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा की गयी । एनटीपीसी गीत एवं अतिथियों के पुष्पगुच्छ भेंट के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा सभी उपस्थितजनों को बालिका सशक्तिकरण मिशन (जेम)-2022  कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया गया एवं अतिथियों से बालिकाओं का परिचय कराया गया।  तदुपरान्त मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा बालिकाओं के जन्मदिन के सुअवसर पर केक काटकर उनको बधाई दी गयी।
श्री राकेश प्रसाद, कार्यकारी निदेशक ने समीक्षा के दौरान सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं दी एवं प्रत्येक बालिका को इस सुअवसर का सर्वोत्तम उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के विभिन्न पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा एवं बालिका सशक्तिकरण मिशन बालिकाओं के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन लाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि श्री गुरदीप सिंह, माननीय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड, और श्रीमती किरण सिंह, अध्यक्षा, संयुक्ता महिला समिति, नई दिल्ली एवं अन्य शीर्ष एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निरंतर समीक्षा की जा रही है ।
इस अवसर पर बसुराज गोस्वामी, परियोजना प्रमुख ने बताया कि बालिकाओं हेतु आवासीय  सुरक्षा व्यवस्था सुदृद की गयी है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनटीपीसी कर्मी, निजी सुरक्षा कर्मी, सीआईएसएफ़ सुरक्षा कर्मी, महिला केयरटेकेर्स तैनात किए गए हैं तथा सीसीटीवी के माध्यम से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिकाओं के पोषण से लेकर समग्र शिक्षा, आत्मरक्षा, चिकित्सीय सहायता, स्वादिष्ट भोजन, खेल-कूद, मनोजरन सहित सभी जरूरतों का ख्याल रखा जा रहा है।
कार्यक्रम में बालिका सशक्तिकरण मिशन बैच की बालिकाओं 2022 द्वारा अनुभव एवं विचार साझा किए गए । बालिका सशक्तिकरण मिशन 2022 एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 20 मई 2022 से शुरू हुआ। बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से जैसे कोटा, तारापुर, रणहोर, लोझरा, चिलकाडांड, कोहरौल से छठी कक्षा में अध्ययनरत 120 बालिकाओं का चयन किया गया। इस वर्ष एनटीपीसी के सभी 35 स्टेशनों में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत लगभग 2500 बालिकाओं को उनके सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं।
इस क्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण  द्वारा में एनटीपीसी सिंगरौली, सीएसआर योजना के तहत कौशल विकास के अंतर्गत  जेसीबी ऑपरेटर और  मोबाइल हैंडसेट मरम्मत के प्रशिक्षुओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर राकेश प्रसाद, कार्यकारी निदेशक, श्रीमती शुभा प्रसाद, वरिष्ठ सदस्या, संयुक्ता महिला समिति, नई दिल्ली,  श्री बसुराज गोस्वामी,  परियोजना प्रमुख, श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय,  महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) एवं बालिकाओं द्वारा पौधारोंपण भी किया गया।  
इस अवसर पर, श्री ए के सिंह, महाप्रबंधक  (ऑपरेशन), श्री जोसेफ बास्टियन, महाप्रबंधक  (ऐश डाइक मैनेजमेंट), श्री बिभास घटक, महाप्रबंधक ( एफ़जीडी, टीएस)   श्री बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख , अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, श्रीमती अंजु झा, (प्रभारी) बाल भवन,  श्रीमती नील कमल भोगल, वेलफ़ैर प्रभारी  एवं वनिता समाज के अन्य सम्मानित सदस्या, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण,  श्री आनंद कुमार दूबे, मैनेजर, श्रीमती आराधना,  हीरो माइंड माइन्स जेम एजेंसी, एनटीपीसी सिंगरौली जेम 2022 बैच की बालिकाएं  एवं जेम समन्वयक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का आयोजन श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) एवं श्री कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर) एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।

Translate »