बिना परमिट के ही निकल रही सैकड़ों गाड़ियां नगवां में खनन नियमों की अनदेखी सरकार को बदनाम करने की साजिश – संजय तिवारी
दुद्धी-सोनभद्र(समर जायसवाल)। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की प्रचंड बहुमत के साथ वापसी से जहाँ विपक्ष अपने आपको असहाय महसूस कर रहा है और लगातार माफियाओं पर कार्यवाही से गुंडे माफिया सकते में है वही सोनभद्र जिले के दुद्धी तहसील क्षेत्र नगवां गांव में चल रहा खनन पट्टा इन दिनों चर्चाओं में है। दुद्धी क्षेत्र में नगवां बालू खनन पट्टे की स्वीकृति मिली थी वहीं नगवां, हरपूरा, धोरपा, पकरी, बैरखड के ग्रामीणों की माने तो वहाँ खनन नियमों का पालन नही किए जाने का मामला ग्रामीणों ने उठाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में खनन साइड तो चल रही हैं लेकिन खनन की कोई सीमा निर्धारित नही है और न ही खनन मद से आज तक गांव में कोई विकास कार्य कराए गए हैं।खनन पट्टा धारक मनमानी करते हुए बिना सीमांकन के ही खनन कार्य कर रहे हैं तथा गांव के लोगों को खनन में रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि नगवां गांव से प्रतिदिन सैक्डो गाड़ियां निकलती हैं जिससे सड़कें भी खराब हो रही है लेकिन अभी तक एक सड़क तक कि मरम्मत नही कराई गई है,जबकि अभी कुछ दिन पहले नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कई ट्रकों एवं टिपरों को बिना कागजात पकड़कर कार्यवाही किया था।इससे यह जरूर कहा जा सकता है कि खनन नियमों का पालन ना करते हुए बगैर परमिट बालू आपूर्ति करके सरकार के राजस्व को चुना लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। भाजपा सभासद धनंजय रावत ने कहा कि नगवां खनन साइड पर खनन नियमों का पालन किया जा रहा है या नही ? यह सक्षम अधिकारियों को देखना चाहिए।उन्होंने कहा कि कोई भी खनन पट्टा धारक अगर खनन नियमों का पालन न करके सरकार को बदनाम करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ भाजपा कार्यकर्ता आगे आकर उसका विरोध करेंगे।उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी को भी नियमों से खिलवाड़ करने की छूट नही होगी l