बालू साईट पर जमकर चले लाठी डंडे चार हुये घायल

जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू खनन क्षेत्र का मामला

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। बिती रात जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बालू साईट पर ट्रक चालकों व बालू साईट के कर्मचारियों से जमकर मारपीट हो गई जिसके बाद साईट पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बालू साईट पर बिती रात लगभग 1 बजे पार्किंग में नंबर लगाने की बात को लेकर बालू साईट के कर्मचारी ट्रक चालकों से उलझ गये और देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे जिसके बाद चार लोग घायल हो गए जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोटे आई हैं। बताया जाता है कि आधी रात को हुए इस मारपीट के बाद बालू साईट पर अफरा तफरी का माहौल बन गया उधर जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो ट्विटर पर घटना की बाबत ट्यूट कर दिया गया जिसके बाद डीआईजी मिर्जापुर ने घटना को संज्ञान लेते हुए तत्काल उचित कार्यवाही का आदेश दिया जिसके बाद जुगैल पुलिस मौके पर पहुँच कर शांति व्यवस्था जुट गई| गौरतलब हो कि जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितनी भी बालू साईटे चल रही हैं सभी पर बालू लोडिंग के लिए आने वाले ट्रकों को टोकन दिया जाता है ओर नंबर से लोडिंग कराई जाती है बिती रात इसी बात को लेकर बालू साईट के कर्मचारियों और ट्रक चालकों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई घायलों ने बताया कि जब हम लोग टोकन लेकर आगे बढ़े तो कुछ कर्मचारी रोक लिए और कहने लगे बिना नंबर के कैसे आ गये जिसके बाद उनको टोकन दिखाया गया फिर भी वे नहीं माने और पैसा लगे मांगने जिसपर हम लोगो ने ऐतराज किया तो मारपीट पर उतारू हो गये और फोन करके अपने अन्य सहयोगी कर्मचारियों को बुला लिये और हांकी डंडा लाठी से मारना पिटना शुरू कर दिये जिसके बाद चार लोग घायल हो गये सभी घायल करगरा गाँव के निवासी बताये जा रहे हैं हालाकि समाचार लिखे जाने तक कोई तहरीर नहीं पड़ी थी|

Translate »