
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार में बुधवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के सौजन्य से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला कारागार के महिला पुरुष बंदियों को भी नशा मुक्ति अभियान तहत जानकारी देने के साथ हवन पूजन भी कराया गया। जिला कारागार के अधीक्षक

जगदम्बा दुबे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से बहन बन्दना, बहन प्रज्ञा व अन्य सहयोगीयो संग जिला कारागार के महिला पुरुष बंदियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा मानव जीवन के लिए कितना बड़ा अभिशाप है मानव जीवन के साथ पूरे परिवार के साथ समाज पर भी बुरा असर पड़ता है। जो मानव रुपी जीवन

को बरवाद कर देता है। तमाम जानकारियां देने के पश्चात जनपद के बंदियों के लिए नशा मुक्ति करने के लिए नैनो हवन कराने के साथ गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र का पाठ भी कराया गया। उक्त मौके पर जिला कारागार समस्त स्टाप समेत गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आए सभी भाई बहन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal