पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी
विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोननगर जोरुखाड़ के जंगल मे सोमवार को शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं सूचना पाकर मौके पर पहुँची। विंढमगंज पुलिस ने शव को शोभनाथ गोड़ उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी पिपरडीह दुद्धी सोनभद्र के रूप में शिनाख्त किया हैं। विंढमगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यभान ने बताया कि

जोरुखाड़ के सोननगर जंगल मे रास्ता किनारे शोभनाथ गोड़ का मृत शरीर मिला है। परिजनों के मुताबिक जंगल के रास्ते पैदल ही किसी काम से मृतक शोभनाथ तुमिया थाना कोन गए हुए थे जिससे यह प्रतीत होता है कि लौटते समय वह शराब के नशा में होगा और तेज धूप के कारण उसे जोरो से प्यास लगा होगा वही जंगल मे पानी नही मिलने से वह बेहोश की स्थिति में गिर गया होगा और गला सूखने से यह घटना घटित हुआ होगा। शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया गया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal