डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी/गिरीश)। वैसे तो शादी की रस्मे निभाने के अपने अलग-अलग तरीके हैं मगर वैवाहिक बंधन में बंध जाने के बाद सात जन्मों का साथ निभाना यही भारतीय परंपरा रही है। क्षेत्र के बाड़ी स्थित प्रसिद्ध मंदिर में दो अभिन्न मित्रों ने गुरुवार को अपनी अपनी धर्मपत्नी के साथ दाम्पत्य जीवन की वैवाहिक वर्षगांठ पर मातारानी के दरबार में मत्था

टेक कर पूजा अर्चना की और सुखमय व खुशहाली भरे वैवाहिक जीवन के लिए आशिर्वाद मांगा। डाला बाजार निवासी समाजसेवी राजू शुक्ला ने शादी का 27वां तथा बाड़ी निवासी यूवा समाजसेवी व पत्रकार जोगेन्द्र सिंह (गुड्डू) ने शादी का 19 वां सालगिरह भक्ति में लीन होकर मंदिर में देवी मां का आशीर्वाद लेकर मनाया।इस दौरान जंहा दोनों मित्र एक जैसे सादगी भरे कुर्ता पैंट में दिखे वंही इन दोनों लोगों की अर्धांगिनी भव्य व खूबसूरत भारतीय नारी की वेशभूषा में नजर आयीं।पूजा-अर्चना करने के बाद मां के प्रसाद रूपी फूल की माला को पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गले में पहनाकर आशीर्वाद दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal