सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज आश्रम में आवश्यक व्यवस्थाएं निर्धारित समयान्तर्गत की जाये पूर्ण- जिलाधिकारी
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार को सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी में महामहिम राज्यपाल के आगमन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान आने-जाने के मुख्य द्वार का जायजा लिया व वनाधिकार समितियों के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग हाल सेफ हाउस आदि की बारीकियों को भी देखा। इसके साथ ही सेवा समर्पण

संस्थान सेवा कुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी के प्रांत सह सगंठन मंत्री आनन्द से कार्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से विचार-विमर्श भी किया। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियन्ता व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं, उसको तत्काल पूर्ण किये जाये। इसके पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय असनहर, आंगनबाड़ी केन्द्र असनहर पहुंचकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र, रसोई घर तथा विद्यालय के कक्षों का भी निरीक्षण कर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने आवासीय बालिका विद्यालय बभनी दरनखांड़ में पहुचकर बालिकाओं के आवासीय व्यवस्था को भी देखा, उन्होंने बालिका विद्यालय के मैदान में लगाये गये ट्रांसफार्मर व 11हजार वोल्टेज के तार को हटवाने का निर्देश भी दिया। मौके पर अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेन्द्र मिश्रा, तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेन्द्र यादव, सेवा समर्पण संस्थान अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal