सर्वेश कुमार/ संजय सिंह
सोनभद्र । रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही पिकअप पर लदी चार बैटरियों समेत एक इन्वर्टर भी बरामद किया है। गिरोह में शामिल एक युवक सोनभद्र और तीन अन्य युवक मिर्जापुर जिले के हैं और लंबे समय से वारदात में लिप्त रहे।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बभनौली ईदगाह के पास से पीकअप वाहन से थाना स्थानीय पर पंजीकृत चोरी के विभिन्न अभियोगों से सम्बंधित चोरी किये गये 5 बैटरी एवं एक इन्वर्टर बरामद कर कुल 4 अभियुक्तों दिनेश वर्मा पुत्र मालधारी निवासी गबलपुर, कलवारी, मड़िहान-मीरजापु, राजा वर्मा पुत्र नंदलाल निवासी परसौना, मड़िहान-मीरजापुर, शाहरुख पुत्र कलाम निवासी नई बस्ती मस्जिद के पास, रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र एवं संजय गुप्ता पुत्र छांगुर निवासी नवडिहा, लालपुर, मड़िहान-मीरजापुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
- उ0नि0 संजीव कुमार राय, थाना रॉबर्ट्सगंज
- उ0नि0 बृजेश कुमार दुबे, थाना रॉबर्ट्सगंज
- उ0नि0 प्रेम शंकर मिश्र, थाना रॉबर्ट्सगंज
- हे0का0 कृष्ण कुमार, हे0का0 राजकुमार सिंह, का0 जितेन्द्र कुमार व का0 हरिओम यादव थाना रॉबर्ट्सगंज
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal