जमीन से महज 6फीट ऊपर झूलता विद्युत तार, अनहोनी की आशंका

विद्युत विभाग बना मौन, किसी बड़े हादसे का कर रहा इंतजार।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी बस्ती में एक वर्ष पूर्व ग्यारह हजार विद्युत प्रवाह जर्जर तार जमीन से महज छह फीट की ऊंचाई पर लटकता तार पुरे बस्ती वालों के साथ अन्य जीव-जंतुओं के लिए भी जान लेवा बना हुआ है। उक्त सम्बन्ध में मदन मोहन यादव, शिवा, विद्या यादव, अजीत इत्यादि लोगों ने बताया कि दो पोलो के बीच में लटकते हुए तार के सम्बन्ध में विभागीय

अधिकारियों को दर्जनों बार लिखित, मौखिक व समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है इसके बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जो इन दिनों आंधी तुफान, तेज हवा के झोंके से और भी लटकते तार जमीन की तरफ झूल रहा है बस्ती वालों के लिए के साथ जानवरों के लिए भी खतरनाक बन गया है। सम्बन्थित विभागिय अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है। उक्त सम्बन्ध में भगीरथ भारती लाईनमैन से जानकारी चाही तो उन्होंने ने बताया कि यह बातें हमारे संज्ञान में आया गया है। इसे जल्द ही दुरुस्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Translate »