
अनपरा/सोनभद्र- अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटी में पिकप के पलटने से तीन लोगों की मौत 2 लोगो की घायल होने की सूचना है।बताते चले कि अनपरा कोतवाली अंतर्गत बुधवार की रात बारात लेकर जा रही पिकअप 11:00 बजे करीब अनियंत्रित होकर कुआरी मकरा के पाटी गांव से पिकअप सवार लोग मैनहवा धुर्वाह गांव बारात जा रहे थे की रास्ते मे खजुरा के समीप अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई व दो गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अनपरा पुलिस की मदद से मृतक महिला पुरूष युवक के शव को कब्जे में लेते हुए अन्य घायल दो लोगों को स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय डिबुलगंज लाया गया जहां डॉक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल पिकअप चालक सहित एक महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
तीनों मृतक शव की पहचान रमेश पुत्र उदय राज उम्र 15 वर्ष निवासी मोहलाइनसोत,गिरजा शंकर पुत्र शिवलाल उम्र 45 वर्ष निवासी खजूरा,प्रभावती पति शिव लाल खरवार उम्र 50 वर्ष निवासी खजूरा के रूप में हुई है वही घायल दो लोगों की पहचान सीता देवी पति मान प्रसाद उम्र 45 वर्ष निवासी खजूरा एवं पिकअप चालक लाल बहादुर पुत्र रामचरित्र उम्र 26 निवासी मोहलाइनसोत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिसके बाद अनपरा पुलिस द्वारा घटना मामले में आगे की कार्यवाही मे जुटी हुई है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal