विधवा,वृद्धा पेंशन लंबे समय से जाँच अधिकारियों के पोर्टल पर लंबित जल्द निस्तारित करने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन-सावित्री देवी

सोनभद्र।जनपद सोनभद्र की जन सरोकार से जुड़े समस्याओं को प्रमुखता से उचित पटल पर उठाने वाली महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी ने पेंशन समस्या को लेकर जिलाधिकारी महोदय को सौंपा ज्ञापन जिसमे अवगत कराया की जनपद सोनभद्र अति पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र होने के नाते इस क्षेत्र के लोगों को जागरुकता कम है। जनपद में 2018 से वर्तमान समय 2022 तक हजारों कि संख्या में लोगों के विधवा पेंशन व वृद्धा पेंशन सम्बंधित सभी तहसील व सम्बंधित सभी विकास खण्ड स्तर पर लंबित होने की वजह से शासन के लगातार निर्देश के बाद भी उक्त योजना के लाभार्थियों का इसका लाभ नही मिला पा रहा हैं। जो की शासन का नियम है की जाँच अधिकारियों द्वारा 60 दिन के भीतर आवेदन को जाँच कर उच्च अधिकारियों को अग्रसारित करेंगे लेकिन इस आदेश का पालन न कर इसका पलिता लगा रहे है। आय दिन विधवा,वृद्धा लोग आवेदन का पत्र लेकर तहसील व मुख्यालय दौड़ते रहते है पेंशन चालू करवाने को लेकिन कोई उचित समाधान नही हो पा रहा है । जिसकी वजह से कुछ दलाल लोग गरीबों से फाईल पास कराने के लिये पैसा एैठ लेते है व काम भी नही करतें।ओबरा तहसील को बने लगभग 1 वर्ष से ज्यादा हो गया लेकिन अभी तक आवेदन सभी पेंशन की फाइलें ऑनलाइन राबर्ट्सगंज तहसील के पोर्टल पर ही जाता है जिस कारण से पेंशन सत्यापन में काफी समस्या हो रही है जल्द ओबरा तहसील के पोर्टल शासन स्तर से समन्वय स्थापित कर अलग किया जाये जिससे ओबरा के लोगोें के आवेदन में समस्या न हो।सावित्री देवी ने जिलाधिकारी महोदय से आग्रह किया कि जनहित जनसरोकार से जुड़े मामलें में सर्वप्रथम तहसील व विकास खण्ड स्तर पर लंबित आवेदनों की रिपोर्ट मंगा कर समीक्षा बैठक कर जल्द पात्र व अपात्र कि जांच कर उच्च अधिकारी के पोर्टल पर आवेदन अग्रसारित करने हेतु निर्देशित किया जाये जिससे हजारों विधवा,वृद्धा लोगों को पेंशन का लाभ मिलने लगेगा।

Translate »