विकास कार्यक्रमों की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई समीक्षा बैठक
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों व मुख्य मंत्री जी के प्राथमिकता से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा बैठक सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विभाग का कार्य करने में सम्बन्धित विभाग की वजह से कार्य बाधित हो रहा हों, तो
आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को पूरा किया जाय।
समीक्षा के दौरान पाया कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा विकास कार्यों में प्रगति काफी धीमी है, जिस पर डीएम ने वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार से डीसी मनरेगा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग मीरजापुर द्वारा कार्य में प्रगति धीमी पड़ने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिए। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उनमें शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, निर्धारित समयावधि के अन्दर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हर हाल में पूर्ण कराये जाएं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए जिन अधिकारियों को जाॅच हेतु लगाया गया है, वह समय से निष्पक्ष ढंग से आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ अमित पाल शर्मा, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, सीएमओ डा आरएस ठाकुर , पीडी आरएस मौर्या, डीसीएनआरयल एके जौहरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ओपी यादव, उपनिदेशक कृषि एके गुप्ता आदि जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।