घोरावल ब्लॉक मे आनलाईन मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आधा दर्जन गांव के छह माह से नही है आईडी और पासवर्ड

शाहगंज-सोनभद्र (आशुतोष कुमार सिंह)। विकास खण्ड घोरावल मे आन लाइन मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मृतक के आधा दर्जन गाँव के परिजन लगभग छह माह से घोरावल ब्लॉक के चक्कर काट रहे है। पंचायत विभाग घोरावल मे जब कहा जाता है तो बताते है हम लोगो के पास आईडी और पासवर्ड नही है कह कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत चन्द्र देव पाण्डेय ने बताया कि हमारे पास लगभग छह माह से तेन्दुहार, पुरना, मुक्खा ,

देवरीकाठ, सिद्धी एवं ओडहथा का आइडी पासवर्ड नही है जिससे हम लोग आन लाइन मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नही कर पा रहे है। इस बावत सीएमओ राबर्टसगंज को कई बार अवगत कराया गया मगर आज तक आइडी पासवर्ड नही आया। चाहे जो भी कारण हो मगर यहा पंचायत विभाग की घोर लापरवाही से आम जनता मानसिक रूप से परेशान है क्यो कि मृत्यु प्रमाण से लोगों के कई काम अटके पडे है। किसी मृतक के परिजनों का बैको मे जमा पैसा फँसा है मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नही होने से ऐसे परिवार के लोगों को खुद का बैंक में पैसा जमा होने के बाद भी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड रहा है। समाचार के माध्यम से मृतक के परिजनों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया है जिससे जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके।

Translate »