अनपरा नगर पंचायत कार्यालय पर आशुतोष दुबे एडीएम नमामि गंगे प्रशासक नगर पंचायत अनपरा के प्रथम आगमन पर जनसमस्या से रूबरू हुये

सोनभद्र।अनपरा नगर पंचायत कार्यालय पर आशुतोष दुबे एडीएम नमामि गंगे प्रशासक नगर पंचायत अनपरा के प्रथम आगमन पर जनसमस्या से रूबरू हुये।बताते चले कि अनपरा नगर पंचायत कार्यालय पर आशुतोष दुबे अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे प्रशासक नगर पंचायत अनपरा का आगमन हुआ समाजसेवी संयोजक अनपरा जन विकास मंच एवं ब्रांड अंबेडकर नगर पंचायत अनपरा ने क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को अवगत कराया अनपरा पेयजल समूह योजना के तहत काफी संख्या में लोगों को पानी के कनेक्शन से वंचित रह गए हैं समस्या को गंभीरता पूर्वक बताया गया जिससे उन्होंने तत्काल उस समस्या दूर करने का अधिकारियों को निर्देशित किया इसके साथ ही नगर पंचायत अनपरा क्षेत्र के जनमानस के लिए नगर पंचायत द्वारा क्रय की कई मशीनें और सामग्रियों को जनता के कार्य के लिए शुभारंभ किया गया जिसमें सीवर सेक्शन मशीन कंपैक्टर मशीन इलेक्ट्रिक हाइड्रोलिक मशीन का पूजन करके संयुक्त रुप से अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने कहा अनपरा जन जनमानस की बहुत बड़ी समस्या सेप्टिक टैंक की सफाई और कूड़ेदान की सफाई को दूर करने के लिए उक्त मशीनों को जनता को समर्पित किया ब्रांड एंबेसडर संजीव सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत समय से डिमांड की गई थी। इन मशीनों की आज जनता को समर्पित हो गई जिससे जनता नगर पंचायत कार्यालय पर आकर मशीन का लाभ ले सकती है ।इससे क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या अब दूर हो जाएगी इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान लिपिक मुन्ना प्रसाद बड़े बाबू गणेश तिवारी कार्यालय सहायक दीपा सिंह सुधाकर यादव आनंद कुशवाहा चालक मनदीप अजय संजय सफाई नायक दिजौहरी दीपक भारती लाल बहादुर अर्जुन भारती विवेक कामेश्वर जैस्वाल इत्यादि लोग मौजूद थे।

Translate »